महिला ने लगाया गैंग रेप का आरोप, जांच मे जुटी पुलिस

सुमेरपुर - थाना मुस्करा क्षेत्र के मिहुना गांव की एक महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर चार पहिया वाहन से अगवा कर थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम विदॉखर के पास रात में सामूहिक रूप से बलात्कार करने का आरोप लगाया है ¦महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है पुलिस का कहना है कि मामला कुछ संदिग्ध समझ में आ रहा है ¦जांच के बाद ही समुचित कार्यवाही की जाएगी ¦वही घटना की खबर मिलने के बाद एस पी श्लोक कुमार सहित पुलिस प्रशासन रात को इगोहटा बिदॉखर गए और मामले की जांच पड़ताल की ¦
मिहुना गांव की महिला रामवती पत्नी अमर चंद निषाद जिसका परिवार मूल रूप से थाना आटा क्षेत्र के परासन गांव का रहने वाला है और थाना मुस्करा के मिहुना गांव में रहता है ¦महिला ने सोमवार की रात को 9 बजे 112 नंबर को फोन पर बताया कि उसके साथ उसके गांव के तीन लोगों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया है ¦और उसे बिदॉखर गांव के पास नहर की पुलिया में छोड़ कर भाग गए हैं |पुलिस के पहुंचने पर महिला ने पूरी दास्तान बतायी कि वह अपनी मौसी के यहां हमीरपुर जाने के लिए मुस्करा में खड़ी थी तभी एक चार पहिया वाहन निकला तो हमीरपुर जाने को कहकर उसे बैठा लिया और उसे हमीरपुर न ले जाकर छानी से इगोहटा मार्ग मे ले आये और उसके साथ मुन्ना 48 वर्ष, किशोरी 52 वर्ष तथा नारायण 53 वर्ष ने दुराचार किया वह तड़पती रही मगर उन्होने जरा भी नहीं सुनी |पुलिस महिला को थाना सुमेरपुर लेकर आयी तो महिला ने इसी आशय की तहरीर भी लिखकर दी है ¦तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है |पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है |क्योकि महिला ने जिन लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया उनमे मुन्ना ने महिला के भाई पुष्पेंद्र पर 23 जून को अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना मुस्करा मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी ¦पुलिस ने पुष्पेंद्र के खिलाफ धारा 363 366,325 व 4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था |लड़की बरामद होने के बाद 363 की धारा 376 में बदल गयी है जिसकी जांच सी ओ राठ कर रहे हैं ¦अनुमान है इसी से बौखला कर बलात्कार का आरोप महिला द्वारा लगाया है |मामले की जांच की जा रही है ¦मामला सही पाया जाता है या गलत वक्त पर पता चलेगा ¦


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,