मौदहा के तहसील कार्यालय का बाबू कोरोना पाजिटिव मिला मचा हड़कंप, तहसील एवं मंण्डी गेट बंद, सैम्पलिंग एवं सेनेटाइजिंग जारी

हमीरपुर 14 जुलाई 2020। 14 जुलाई मौदहा नगर में लगातार बढ़ते कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण यह कस्बा कोरोना हब बनता जा रहा है। कल जहाँ एक ही परिवार के आठ सदस्यों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट के बाद उन्हें इलाज के लिए बांदा भेजा गया था वहीं आज तहसील कार्यालय के एक बाबू की रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासनिक अधिकारियों समेत यहाँ से सम्बंधित कर्मचारियों तथा वकीलों में हड़कंप मच गया है।इस बाबू को इलाज के लिए बांदा भेजा गया है वहीं इसके आवास सहित कार्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में सेनेटाइजिंग कर सम्भावित लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है। 


बताते चलें कि मौदहा तहसील कार्यालय के अत्यंत महत्वपूर्ण एवं भीडभाड़ वाले कार्यालय के बाबू सफी अहमद की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। इस रिपोर्ट की जानकारी मिलने ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। चूंकि यहाँ पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार सहित अन्य तमाम कार्यालय बने हुए हैं और प्रतिदिन सैकड़ों फाईलें इधरउधर की जाती हैं। कोरोना पाजिटिव मिलते ही तहसील परिसर के प्रमुख गेट पर ताला बंद कर दिया गया है और यहाँ के सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया जा रहा है। हांलाकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि तहसील कार्यालय कब तक बंद रहेंगे।कोरोना पाजिटिव यह बाबू कृषि उत्पादन मंडी समिति के अंदर बने सरकारी आवास में रहता है इसलिए नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तहसील परिसर के साथ ही मंडी समिति को सेनेटाइजिंग करना तथा संभावित लोगों की सैम्पलिंग का काम शुरू कर दिया है।इधर मण्डी परिसर को अगले अड़तीस घंटे के लिए पूरी तरह से  बंदी कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक  डॉक्टर अनिल सचान का कहना है कि सैम्पलिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही हैं और यहां पर मरीजों की संख्या बढ़ने की पूरी संम्भावना है क्योंकि जो लोग बीते तीन दिन में कोरोना पाजिटिव मिले हैं उनके सम्पर्क बहुत ज्यादा रहे हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन इस संक्रमित रोग से लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है। जिन स्थान पर कोरोना पाजिटिव मिले हैं उन्हें कंटेन्मेंट क्षेत्र बना दिया गया है।जिससे कि कस्बे के एक बड़े क्षेत्रफल को बैरिकेड किया गया है।ज्ञात होकि सोमवार को कस्बे के थाना चौराहा निवासी कोरोना पॉजिटिव  अंकुर शिवहरे (28), आनंद प्रकाश (41), वीरेंद्र शिवहरे (40), चंद्रभान (62), वर्तिका (9), अन्नपूर्णा (38), अभियान (5), अंकित शिवहरे (34) और यहाँ के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये महोबा जनपद के ग्राम बन्नी पुरा निवासी विपिन पाल (17) की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आनेे पर इन्हे इलाज के लिए बाँदा भेजा गया है। इधर  मौदहा नगर में कोरोना बम फूटते ही पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका ने यहां के मलिकुंआं चौराहा से गुढ़ाही बाजार तक पूरी बाजार बंद करवा दी। लोगों  को अनावश्यक घरों से बाहर न   निकलने तथा मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिग की अपील की जा रही है। लोगों को बाजार बंद रहने से इधर उधर की दुकानों से सामान की खरीदारी के  लिए भटकना पड़ा है साथ ही ठगाही का शिकार होना पड़ा है।


मौदहा विकास खंड कार्यालय पर दिखा असर
हमीरपुर 14 जुलाई 20201।मौदहा कस्बे के तहसील कार्यालय में आज एक माल  बाबू को कोरोना पाजिटिव का मरीज पाये जाने के साथ यहाँ के विकास खण्ड कार्यालय में भी इसका असर दिखाई दिया है। यहाँ के ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधान आया राम गया राम की तर्ज पर काम करते देखे गए हैं।
बताते चलें कि मौदहा स्थित तहसील कार्यालय और विकास खण्ड कार्यालय की दूरी महज बीस से तीस मीटर है और अधिकांश लोग दोनों ही कार्यालयों में दिनभर आते जाते हैं। सैकड़ों फाइलों का आदान प्रदान दोनों कार्यालयों के बीच होता है।ऐसे में तहसील कार्यालय के बाद अब विकास खंड कार्यालय में कोरोना संक्रमित होने की प्रबल संभावना हो गई है। और इसी आशंका के चलते इस कार्यालय के कामकाज पर आज खासा असर दिखाई दिया है। 


मौदहा के एटीएम बांट रहे कोरोना का संक्रमण
*हमीरपुर*14 जुलाई 2020।मौदहा के तहसील कार्यालय के मालबाबू को कोरोना पाजिटिव होने के बाद से तहसील के आसपास स्थिति बैंकों एवं इनके एटीएम भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।
तहसील परिसर से कुछ ही दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ोदा, एचडीएफसी बैंक स्थिति हैं। इन बैंकों ने अपने एटीएम भी लगा रखे हैं। जहाँ तहसील और ब्लाक कार्यालय आने जाने वाले हजारों लोग इनसे पैसे निकालने आते हैं और बार बार एटीएम मशीन को छूते हैं। यहां किसी तरह की सोशल डिस्टेन्सिग और सेनेटाइजिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। और ऐसी स्थिति में ये सभी एटीएम कोरोना संक्रमण फैलाने का काम कर रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?