नेपाल में भुस्खलन से सोनौली-पोखरा राष्टी्य मार्ग पर आवागमन बाधीत

गोरखपुर : नेपाल में पहाड़ो पर लगातार हो रही मुसलाधार बारिस से गुरूवार को राष्ट्रीय मार्ग सोनौली -पोखरा मार्ग के पाल्पा क्षेत्र में चार स्थानो पर भारी भूस्खलन होने यह मार्ग पूर्णत: बंद हो गया है ।

बताया जा रहा है कि नेपाल में इस समय लगातार पहाड़ो पर बारिस हो रही है ।जिससे जगह जगह भूस्खलन होने के खतरे बढ़ते जा रहें है ।गुरूवार को भारी बारीश के कारण सोनौली -पोखरा मार्ग पर पाल्पा क्षेत्र की सड़क पर चार स्थानो पर भूस्खलन हो गया है ।जिसके वजह से इन मार्गो पर आवागमन बाधीत हो गया है ।बताया जा रहा है कि इन मार्गो पर बीस मीटर लम्बा मलबा टुटकर सड़क पर गिरा पड़ा है ।पाल्पा के तिनाव गाँव पालिका पुलिस चौकी के पास सड़क पर करीब बीस मीटर की लम्बी दूरी में चट्टान का मलबा भरभरा कर सड़क पर गिर गया है ।जिसे हटाने में नेपाल प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए है । बुटवल ट्रैफिक कार्यालय के सूचना अधिकारी दिल्लीव नारायण पाडेंय का कहना है कि भूस्खलन होने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन अभी बाधीत है ।मार्ग पर गिरे चट्टान के मलबो की साफ सफाई जे.सी.बी. मशीनो से कराई जा रही है ।इसकी सफाई होते ही जल्द इन मार्गो पर वाहनो एवं लोगो का आवागमन सुचारू ढ़गं से संचालीत हो जायेगा 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?