निदेषक, भूगर्भ जल विभाग ने वीडियो कान्फ्रेसिंग/वेबिनार के माध्यम से मण्डल झाॅसी, चित्रकूटधाम, प्रयागराज एवं मिर्जापुर के अधिकारियों, जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों तथा प्रगतिषील कृशकों से किया संवाद
लखनऊ: 20 जुलाई 2020
भूजल सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई) के उपलक्ष्य में आज श्री वी0के0 उपाध्याय, निदेषक, भूगर्भ जल विभाग द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग/वेबिनार के माध्यम से मण्डल झाॅसी, चित्रकूटधाम, प्रयागराज एवं मिर्जापुर के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों, जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों तथा प्रगतिषील कृशकों से संवाद किया गया। साथ ही विभाग के मण्डलीय कार्यालय झाॅसी, चित्रकूटधाम, प्रयागराज एवं मिर्जापुर के विभागीय अधिकारियों से भूजल सप्ताह के अवसर में उनके द्वारा कराये जा रहे जन-जागरुकता कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें मण्डल के अन्तर्गत जनपदों के लघु सिंचाई, कृशि, सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि स्कूलों-कालेजों से लगातार सम्पर्क कर आनलाइन द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं प्रगतिषील कृशकों से सम्पर्क कर भूजल संचयन एवं संरक्षण के प्रति जन-जागरुक किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया उनके अधीनस्थ खण्डों के अन्तर्गत आने वाले जनपदों में भूजल संचयन एवं संरक्षण हेतु जन-जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार के लिये होर्डिंग्स, पोस्टर्स, बैनर्स, पम्पलेट्स आदि सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये है। साथ ही भूजल संचयन एवं संरक्षण के संदेष हेतु प्रचार-प्रसार वाहन द्वारा जन सामान्य को जागरुक किया जा रहा है।