निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम आॅनलाइन ही पंजीकरण व अनुमति व लाइसेंस प्राप्त किये जा सकते हैं-आन्द्रा वामसी

झाँसी, 13 जुलाई 2020।शासकीय ऋण योजनाओं में बैंकों द्वारा अपेक्षित सहयोग न करने पर जताई नाराजगी।
 भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं में बैंक शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में आवेदन-पत्र होने के उपरान्त ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। ऐसे बैंकों के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने हेतु उपायुक्त उद्योग को दिये निर्देशित किया गया। 


 उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने ’’जिला उद्योग बन्धु समिति’’ की बैठक में जूम एप के माध्यम से अध्यक्षता करते हुए दिये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब उद्यमी को पंजीकरण तथा अनुमति/लाइसेंस प्राप्त करने हेतु किसी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है, निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम आॅनलाइन ही पंजीकरण व अनुमति व लाइसेंस प्राप्त किये जा सकते हैं। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही प्राप्त आॅनलाइन आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
 उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, झाँसी के भूखण्ड का पट्टाभिलेख निष्पादित किये जाने सम्बन्धी आवेदन-पत्रों पर शीघ्र निस्तारण हेतु मुख्यालय को अनुस्मारक पत्र भेजने हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, झाँसी को निर्देशित किया। उक्त के अतिरिक्त ग्रोथ सेण्टर व औद्योगिक क्षेत्र, बिजौली में नाली, सड़क, पार्कों आदि की साफ-सफाई हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा द्वारा मुख्यालय प्रेषित किये गये आगणन पर अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया जाए। ग्रोथ सेण्टर, बिजौली तथा औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में उद्यमियों द्वारा उठायी गई समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे, जिसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व औद्योगिक संगठन भी उपस्थित रहेंगे।
 उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि 01 जुलाई, 2020 से सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों की परिभाषा बदल गई है। समस्त उद्यमीगणों से उक्तानुसार www.udyamregistration.gov.in पर आॅनलाइन पंजीकरण करने हेतु अनुरोध किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा तकनीकी उन्नयन योजना के अन्तर्गत पूँजी उपादान, ब्याज उपादान, उद्यम स्रोत येाजना, कन्सलटेन्सी सहायता, ब्राण्डिंग, बौद्धिक सम्पदा में लाभ उठाने हेतु समस्त औद्योगिक/व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया। इसी प्रकार एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार व राज्य निर्यात पुरस्कार योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों द्वारा आवेदन-पत्र भरने हेतु अनुरोध किया गया। 
 बैठक के अन्त में सुधीर कुमार श्रीवास्तव उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी महोदय तथा अन्य औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगणों के धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी महोदय को आभार प्रकट करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
 बैठक में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा गिरीश शाक्या, अमित द्विवेदी सहायक आयुक्त उद्योग, मनमोहन गेडा सदस्य, उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड, हरीमोहन बंसल अध्यक्ष, धीरज खुल्लर महासचिव बुन्देलखण्ड चैम्बर आफ काॅमर्स एंड इण्ड, अरूण बंसल मार्गदर्शक लघु उद्योग भारती, नीरज स्वामी जिलाध्यक्ष उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रति0मण्डल, संतोष साहू जिलाध्यक्ष झाँसी व्यापार मण्डल, अशोक आनन्दानी स्टोन क्रशर एसो0 सहित विद्युत विभाग, अग्निश्मन, प्रदूषण, खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी व उद्यमीगण तथा व्यापारी गण उपस्थित रहे। 
.........................


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,