पी0एम0जी0एस0वाई0 के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का किया जा रहा है सुदृढ़ीकरण व चैड़ीकरण- केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, दिनांक 07 जुलाई 2020

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चैड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 43 जिलों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराये जाते हैं तथा 32 जिलों में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान में प्रदेश में   रू0 544.44 करोड़ की लागत से 84 कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें 73 कार्य मार्गों के चैड़ीकरण के हैं और 11 सेतुओं का निर्माण भी कराया जा रहा हैै। इन 73 मार्गों की कुल लम्बाई 772.35 किमी0 है तथा लागत रू0 514.04 करोड़ है एवं जिन 11 सेतुओं का निमार्ण कराया जा रहा है, उनकी कुल लम्बाई 372.55 मी0 है और इनकी लागत रू0 30.39 करोड़ है। 

श्री मौर्य ने बताया कि विगत 3 वर्षों में 486 मार्गों का चैड़ीकरण, (जिनकी लम्बाई 3655.37 किमी0 है) का कार्य कराया गया है, जिनपर रू0 1842.70 करोड़ की धनराशि व्यय की गयी है। श्री मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लक्षित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरी गुणवत्ता तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा किया जाये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?