पेंशन भुगतान के संबंध में नियम विरुद्ध कार्यों पर चीनी उद्योग के अनुभाग अधिकारी रहे हरीश चंद्र का निलंबन आदेश जारी

लखनऊः 27 जुलाई, 2020

चीनी उद्योग के अनुभाग-1 में तैनात रहे अनुभाग अधिकारी हरीश चंद्र को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमंत राव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में कार्यालय-ज्ञाप जारी करते हुए अवगत कराया है कि अनुभाग अधिकारी हरीश चंद्र द्वारा चीनी उद्योग अनुभाग-1 में अपनी तैनाती के दौरान कई मामलों में कर्तव्यों का पालन नहीं किया गया तथा उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन भुगतान के संबंध में शासनादेशों एवं नियमों के विपरीत प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। हरीश चंद्र के इस कृत्य से विभाग के सामने भविष्य में 166,72 करोड़ रूपये की देयता उत्पन्न हो गई।

अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन ने कार्यालय ज्ञाप में अवगत कराया है कि विभाग के सामने उत्पन्न इस असमंजस पूर्ण स्थिति के लिए प्रथम दृष्टया अनुभाग अधिकारी हरीश चंद्र दोषी हैं।

अपर मुख्य सचिव द्वारा तत्कालीन अनुभाग अधिकारी हरीश चंद्र को इस कृत्य और अनियमितता के लिए निलंबित करते हुए जांच के आदेश जारी किए गए हैं तथा उनको सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 से सम्बद्ध करने का आदेश दिया गया है।

शासन द्वारा इस संदर्भ में अनुशासनिक कार्यवाही की स्वीकृति दे दी गई है। ज्ञात हो हरीश चंद्र वर्तमान में सिंचाई अनुभाग-2 में अनुभाग अधिकारी की तैनाती पर थे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,