पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 जगहों पर उच्च स्तरीय वे साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स निर्मित किये जाएंगे--अवनीश कुमार अवस्थी


दिनांक 4 जुलाई, 2020 को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर निर्मित की जाने वाली वे साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स तथा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अतिरिक्त वे साइड अमेनिटीज की डिजाइन को लेकर मेसर्स आइडेक के साथ लोक भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मेसर्स आइडेक द्वारा आगामी वे साइड अमेनिटीज को लेकर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। श्री अवस्थी ने बताया कि इन दिनों पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और अगले वर्ष इस एक्सप्रेसवे पर आम जनमानस के लिए यातायात शुरू करने की योजना है। श्री अवस्थी ने इस बात पर बल दिया कि यातायात शुरू होने से पहले वे साइड अमेनिटीज पर सभी सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगभग प्रति 50 किमी0 पर एक वे साइड अमेनिटीज का पी.पी.पी. मॉडल पर निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। श्री अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 जगहों पर उच्चस्तरीय वे साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स निर्मित किये जाएंगे व इन सभी वे साइड अमेनिटीज मे पीने के पानी व टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इन वे साइड अमेनिटीज पर यात्रियों के ठहरने एवं जलपान के लिए उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करायी जाएंगी इसके साथ ही एक्सप्रसवे पर यात्रियों के वाहनों की रिपेयरिंग की सुविधा व मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके अतिरिक्त श्री अवस्थी ने बताया कि वे साइड पर फ्यूल स्टेशन को ऐसी जगह बनाया जाए जिससे कि सामान्य नागरिकों व ट्रक चालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ेइसके अतिरिक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी अतिरिक्त वे साइड अमेनिटीज के निर्माण कराये जाने पर चर्चा हुयी। अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुल 04 वे साइड अमेनिटीज निर्मित है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?