पुलिस हिरासत से भागा बाइक चोर

 


संभल कोतवाली इलाके में बीती देर रात 2 लोगों को मोहल्ला के लोगों ने बाइक चोरी करते समय पकड़ लिया। शनिवार की सुबह लोगों ने दोनों बाइक चोरों को पुलिस के हवाले कर दिए। हथकड़ी लगाकर दोनों बाइक चोरों को पुलिस चंदौसी कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी। इस दौरान 1 बाइक चोर हथकड़ी से निकलकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बाइक चोर के फरार होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी है।


कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट गर्वी निवासी सुऐब पुत्र नसीम अपने दोस्त के साथ शुक्रवार देर रात में एक मोहल्ले में घरों के बाहर खड़ी बाइकों की चोरी करने का प्रयास कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने दोनों को बाइक चोरी करते रंगेहाथ दबोच लिया और घर में बंद कर लिए। शनिवार को सुबह लोगों ने पुलिस को चोरों के बारे में सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली में ले आई। पुलिस कानूनी कार्रवाई करने के बाद दोपहर के समय में दोनों बाइक चोरों को हथकड़ी लगाकर 1 निजी वाहन से चंदौसी कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी। पुलिस दोनों बाइक चोरों को कोतवाली से चंद दूरी पर ही लेकर पहुंची ही थी। उसी दौराना कोट गीं निवासी बाइक चोर शुएब किसी तरह से हथकड़ी से अपना हाथ निकालकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।


पुलिस ने बाइक चोर के कैसे लगाई हथकड़ी?


संभल। पुलिस ने बाइक चोर युवक के हाथ में किस तरीके से हाथकड़ी लगाई, जो बाइक चोर हाथकड़ी से निकलकर फरार हो गया। इससे पुलिस की लापरवाही साफ नजर रही है। यदि सही से हथकड़ी लगाई जाती तो चोर हथकड़ी से हाथ नहीं निकाल पाता।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,