पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बाँदा द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की गई मीटिंग


पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद एवं रक्षाबंधन के दृष्टिगत मीटिंग की गई। जिसमें विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाया गया।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में की जाने वाली सावधानियों के संबंध में व त्यौहार के संबंध में शासन द्वारा जारी नियमों के बारे में अवगत कराया, मस्जिदों में सिर्फ 05 व्यक्ति ही नमाज पढ़ सकते हैं, आप अपने समुदाय के लोगो को बताए कि नमाज घर पर ही पढ़े घर पर रहकर त्यौहार मनाए, महोदय द्वारा कानून व्यवस्था को और अधिक सुद्रण बनाए जाने हेतु संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव मांगे तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए बकरीद एवं रक्षाबंधन त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की गई।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक महोबा एवं सभी समुदायों के धर्मगुरु एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?