राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में आवेदन उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2020 से बढ़कर अब 20 अगस्त, 2020 तक हुई -निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण

 लखनऊ

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक श्री अजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में आवेदन उपलब्ध कराने हेतु अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2020 से बढ़ाकर 20अगस्त, 2020 तक की गयी है। उन्होंने बताया कि ‘दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ हेतु दिनांक 31 जुलाई, 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति हेतु अन्तिम तिथि 09 सितम्बर, 2020 निर्धारित की गयी है। उक्त के दृष्टिगत राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, द्वारा लखनऊ में आवेदन उपलब्ध कराने हेतु अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2020 से बढ़ाकर 20 अगस्त, 2020 कर दी  गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?