सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला मंदिर में प्रवेश*


 

शाहजहांपुर, 6 जुलाई।

 

सावन का पहला सोमवार, ऐसे में पूरे देश भर के शिवालयों में सुबह से ही भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए पहुंचने लगे हैं। आस्था के प्रमुख केंद्रों में भक्तों का तांता लगा है। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना हुई, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा में हिस्सा लिया। कहा जाता है कि महादेव वैसे तो श्रद्धालुओं के केवल याद करने से भी खुश हो जाते हैं, लेकिन सावन के पवित्र माह में अगर उन्हें भांग, धतूरा और दूध अर्पित करने से वह श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा बरसाते हैं। जनपद शाहजहांपुर में भी मंदिरों के बाहर सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। हालांकि इस बार मंदिरों में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।सैनेटाइजर से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग तक की व्यवस्था की गई है। नगर के टाउन हॉल स्थित बाबा विश्व नाथ मंदिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और गेट पर हर श्रद्धालु की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। वहीं पैना गांव में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में सुबह से ही सैकड़ो भक्त दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। और यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आयी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,