समाजवादी पार्टी में घोषित जिला कमेटी के बाद शुरू हुई अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी






रूदौली। समाजवादी पार्टी में घोषित जिला कमेटी के बाद शुरू हुई अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है सोशल मीडिया पर  लगातार विरोध के स्वर मुखर होने लगे है मवई ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख रहे  पार्टी के कद्दावर नेता निशात अली खाँ भी अपनी उपेक्षा से नाराज हैं फेसबुक से लेकर ट्विटर तक उनके समर्थकों में बगावती टोन है पार्टी के लगातार 10 वर्षों तक जिला उपाध्यक्ष निशात अली खाँ  उनके कद के माकूल जिला कार्यसमिति में ओहदा न देकर कर सिर्फ सदस्य तक सीमित रखा गया  है निषाद समर्थकों की नाराजगी की यही मुख्य वजह  रुदौली विधानसभा क्षेत्र में निशात अली खाँ मुस्लिम जनाधार वाले नेता हैं मुस्लिम वोटरों में इनकी अच्छी पकड़ है सपा नेता अब्दुल हई खा एडवोकेट का कहना है कि रुदौली विधानसभा क्षेत्र में निशात अली खाँ  की उपेक्षा से पार्टी कमजोर होगी।  समाजवादी पार्टी लोकसभा से लेकर विधानसभा तक का चुनाव निशात अली खाँ के नेतृत्व में लड़ती आई है।  इसकी यही वजह है कि मवई क्षेत्र में पार्टी हमेशा अच्छे वोटों से जीतकर आती है ।बड़े नेताओं की उपेक्षा से नाराज होकर सपा में 20 वर्षों तक कार्यकारिणी सदस्य रहे दीदार अब्बास ने इस्तीफा दे दिया।  मौलाना आफताब नदवी अली खाँ विधानसभा कमेटी अध्यक्ष मुस्लिम समाज हाफिज राशिद उल्लाह,  ग्राम प्रधान अंजुम परवेज, हिलाल खान, साहिल खान, आदि ने  ट्विटर पर अध्यक्ष अखिलेश यादव को टैग कर विरोध जताया है इस्तीफा देने वाले सदस्य दीदार अब्बास ने कहां की पूर्व प्रमुख निशात अली खां को अगर जल्द ही  कद के अनुरूप उनको पद नहीं दिया गया तो समाजवादी कार्यकर्ताओं में आक्रोश  बढ़ना तय है ।

 

 




 



 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?