संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए शहर में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम


शाहजहांपुर, 13 जुलाई।


शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशन में रविवार को पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन में स्वच्छता कायर्क्रम चलाया गया। एसपी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सफाई अभियान चलाकर कार्यालय, बैरक, ग्राउण्ड, हवालात आदि की सफाई तथा उपलब्ध शस्त्रों की साफ-सफाई के साथ सेनेटाइज किया गया। 
दूसरी ओर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सहायक नगर आयुक्त आशुतोष कुमार दुबे ने नगर निगम के सफाई जोन-1 में चल रहे सफाई कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास विकास कॉलोनी, एमनजई जलालनगर, सुभाषनगर, तारीन जलालनगर एवं लोधीपुर में साफ सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी/नोडल अधिकारी आरती सिंह द्वारा सफाई जोन-04 के मोहल्ला अब्दुल्लागंज एवं बी0एस0 पब्लिक स्कूल में स्वच्छता_अभियान के अंतर्गत चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया एवं अपनी देख रेख में  सेनेटाइजेशन एवं साफ सफाई कार्य कराया।
इस मौके पर सफाई एवं खादय निरीक्षक चंद्रवीर सिंह सागर, सफाई नायक रामबाबू एवं क्षेत्रीय कर्मचारीगण मौजूद रहे। महाप्रबंधक (जल)/नोडल अधिकारी वी.एन. द्विवेदी एवं उनकी टीम दने सफाई जोन-2 में बृज बिहार कॉलोनी में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस मौके पर सफाई एवं खादय निरीक्षक हरवंश कुमार दीक्षित, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के विनय प्रताप सिंह एवं सफाई नायक प्रेम शंकर मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?