सँदेहास्पद स्थिति में युवक की बेतवा नदी में डूब कर मौत , भाई ने हत्या करने का लगाया आरोप
हमीरपुर। नगर के मुहाल फूलारानी निवासी 23 वर्षीय युवक की सँदिग्ध अवस्था में बेतवा नदी में डूब जाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बेतवा नदी से मृतक का शव बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए भेज दिया है। बताया जाता हैं कि नगर के मु0 फूलारानी निवासी काली चरण का 23 वर्षीय पुत्र सतीश को उसके साथी पप्पू, शनि, डगरू आज बेतवा नदी की पहली कोठी के निकट मछली पकडने गये थे। इस दौरान इन लोगों ने जमकर शराब पी और इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया तभी उसके साथियों ने सतीश की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह मरणासन्न अवस्था में हो गया। बाद इन्होंने उसे वेतवा नदी में फेक दिया। इस घटना के सँबँध में मृतक के बडे भाई मनीष ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था। आज दोपहर को भाई के साथी डगरूने उसे मोबाइल से बताया कि उसका भाई सतीश मछली पकडऩे के दौरान बेतवा नदी में डूब गया है। जिससे उसने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी और परिवार समेत बेतवा नदी के पुल पहुंचा ।तभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसपी पटेल दलबल सहित पहुंचे जहां इन्होंने गोताखोरों की मदद से उसके शव को बरामद कर परीक्षण हेतु भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतलें बरामद करके जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नही की है।