*सप्ताह के दो दिन लाकडाउन की बाजार व सरकारी आफिस बँद रहेंगे*

हमीरपुर* 12 जुलाई 2020।    लाकडाउन के दूसरे दिन जिले मे लाकडाउन का व्यापक असर रहा। वहीं शासन ने सप्ताह के शनिवार व रविवार को बाजारों व सरकारी आफिसो की बँदी रखने का निर्णय लिया। इस आदेश को पृभावी ढँग से लागू करने के लिए डीएम व एसपी को कडी हिदायत दी है।।      जनपद मुख्यालय में आज लाकडाउन के दूसरे दिन बाजार व आवाजाही पर प्रतिबँध लगाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस बल ने नगर के चप्पे-चप्पे अपनी मुश्तैदी भोर होते ही दिखाना शुरू कर दिया था। जैसे ही घड़ी की सुई बढना शुरू हुई वैसे ही भृमण टीमों ने कडी चौकसी रखनी शुरू कर दी थी। फुटकर सब्जी बेचने वाले दूकान दार सुभाष बाजार, किँग रोड, कालपी चौराहा अपनी-अपनी दुकाने लगाने लगे। तभी सदर कोतवाली के पुलिस बल ने इन्हें खदेड़ा जिससे वे हत्तोसाहित कर गली-कूचों में शरण लेकर सब्जियों की बिक्री करनी पड़ी। नगर के मुख्यमार्ग, किंग रोड, जिला चिकित्सालय रोड, कालपी चौराहे में तैनात पुलिस बल ने आवाजाही पर प्रतिबँध लगाने के जरूरी कार्य से जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पडा। ई-रिक्शेवालो को दो जून रोटी जुटाने के लिए सुरक्षा बल का शिकार होने के लिए मजबूर होना पडा। लोगों का कहना कि लाकडाउन मे आम जनता को कैसी-कैसी जलालत झेलनी पड़ती है। इनका कहना कि इमरजेंसी मे आम जनता को ऐसी जलालत नही झेलनी पड़ी।    जनपद मुख्यालय के अलावा मौदहा, राठ, कुरारा, सुमेरपुर, गोहाण्ड, सरीला आदि में लाकडाउन का असर दिखा। वही शासन ने दो दिवसीय बँदी के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि गरीबो व इमरजेंसी सेवाओं मे आने-वाले लोगों के प्रति पुलिसिया रवैया नरम रखने के लिए पुलिस को हिदायत दी जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,