सराहनीयकार्य थाना गुन्नौर जनपद सम्भल ,हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


गुन्नौर जनपद सम्भल, पुलिस अधीक्षक  जनपद सम्भल  यमुना प्रसाद के आदेश के अनुपालन में  अपर पलिस अधीक्षक जनपद सम्भल आलोक कुमार जायसवाल के निर्देशन में तमा  क्षेत्राधिकारी तौर 310 RO सरोज के कुशल नेत्रत्य मे बलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड के अभियान में दिनाक 13.7.2020 को म प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार शमा भाना गलौर मय पुलिस टीम के तलाश बाछिल बगान है। दौरान मुण्मास0-575/2020 धारा 147/148/149002 भादवि के नामित वदाछित अभियुक्त महीपाल पुत्र सौदान नि जाफरपुर थाना गुन्नौर जनपद सम्भल को मुखबिर सूचना पर नरोरा से ईशमपुर जाने वाली सड़क पर समय 19 40 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को जामा तलाशी पर। एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज ब दो अदद जिन्दा कारतूस बरक अदद सोका कारतूस 315 बोर बरामद हुए।



315 बोर बरामद हुए। विवरण -


_अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साहब सजू उर्फ राजय पुत्र विजेन्द्र नि० जाफरपुर थाना गुन्नौर जनपद सम्भल हमारे गाय का नामी बदमाशा था पूरे गाव में उसका भय था दिनाक 117.2020 को सजू उर्फ सजय ने गाड मे किसी की जमीन जोत दी थी उस्ले हम लोगो से शिकायत की थी कि आपके पडौसी ने हमारी जमीन जोत दी है। वास्तव मे राज उर्फ सजय अपराधी स्मृति कामक्ति था जिसने बहुत सम्पत्ति इकट्ठी कर रतीक इसी सम्पत्ति से वह गाव में एक विशाल कायम मकान बनवा रहा था जिसके चाल चलन को देखकर कोई भी साक्ति उसकी मजदूरी करने को तैयार नहीका पढासी गाव पूरी के मजदूर उसके विशाल कायम मकान को बना रहे थे। मेरे पर चारा उन मजदूरों को कहा गया कि तुम ऐसे व्यक्ति का मकान बना रहे हो जो जगह जगह जमीन पर कब्जा करता है। इस पर उन्होंने सही बात सजू उर्फ सजय से आकर कह दी, जिस पर दिनाक 127.2020 को सजू उप सजय हमे मारने पीटने लगा। अगया बढ़ गया जिससे मने और लक्ष्मी, पूरन, चन्द्रकला आदि ने अपने तमचो से फापर किया जिससे एक गोली रुजू उर्फ सजय को लग गयी और उसकी इलाज के दौरान अलीगढ मे मृत्यु हो गयी थी।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता महीपाल पुत सौदान नि० जाफरपुर थाना गुन्नौर जनपद सम्भत पंजीकत अभियोग1.मु0अ0स0- 5752020 धारा 302 भादवि थाना गुन्नौर जनपद सम्भला 2.मु0अ0स0-582/2020 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना गुन्नौर जनपद सम्भल गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयनरौरा से ईशमपुर जाने वाली सड़क पर दिनाक 14.7.2020 समय 19.40 बजे बरामदगी 1.एक तमन्चा 315 बोर 2.दो कारतूम जिन्दा 315 बोर घटना स्थल से बरामद एकखोका कारतूस 315 बोर पुलिस टीम श्री देवेन्द्र कमार शर्मा प्र०नि० कोतवाली गुन्नौर सपद सम्भत 2 आमिरा श्री पंकज कुमार बालिपान पाना कोतवाली गुनीर वरपर सम्भत 2410361 अजय कमार कोतवाली गुन्नौर पद सम्भत 4470 699 अगदखान धागा गुन्नौर जनपद सम्भल '51033 अजनबी मार कोतवाली गुनो जनपट सम्भत


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?