सीतापुर हरदोई बॉर्डर पर गोमती नदी के किनारे के ग्राम अलीनगर,अरवापुर, जनपद हरदोई तथा ग्राम भकुरहा,ढखिया कला,जलालनगर,भिटौरामें पेड़ो पर टिड्डी


आज दिनांक 10.07.2020 को प्राप्त सूचना के अनुसार टिड्डियों के अलग-अलग दल जनपद फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद तथा हरदोई में उड़ान पर है। जनपद आगरा एवं हाथरस में दिन के समय टिड्डियों के दल उड़ान पर रहे है जो सीमावर्ती जनपदों फिरोजाबाद एवं एटा में पहुँच गये है। कृषि विभाग की टीमें टिड्डी दलों की लगातार निगरानी कर रही है तथा प्रवास की दशा में इनको समाप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। कल दिनांक 09.07.2020 को जनपद इटावा के चकरनगर विकासखण्ड के भरेह ग्राम में टिड्डियों का एक दल प्रवास किया था,जिसे अग्निशमन विभाग के 4 वाहनों की सहायता से क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0 + साइपरमेथरीन 5 प्रतिशत ई०सी० तथा लैम्बडासाईहैलोथिन 5 प्रतिशत ई०सी० का छिड़काव कर 30 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराया गया। इसी प्रकार कल रात्रि जनपद औरेया के विकास खण्ड अजीतमल के ग्रामों गौहानी खुर्द एवं गौहानी कला में टिड्डियों का एक अन्य दल प्रवास किया था जिसे अग्निशमन विभाग के 1 वाहन तथा भारत सरकार के 2 स्प्रेयर्स की सहायता से क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0 + साइपरमेथ्रीन 5 प्रतिशत ई0सी0 का छिड़काव कर 80 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराया गया।


टिड्डी दलों के रात्रि प्रवास की दशा में ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, पावर स्प्रेयर्स, नगर निगम/नगर निकाय के छिड़काव यंत्रों, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 5 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथिन 10 प्रतिशत ई०सी० तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 की रात्रि 11.00 बजे से सुबह सूर्योदय तक गहन छिड़काव की संस्तुति की गई है ताकि टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियन्त्रित/समाप्त किया जा सके


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?