शनिवार व रविवार को कोर्ट बँद रहेंगे
हमीरपुर। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार व रविवार को कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए जनपद न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालय बँद रहेंगे। उक्त जानकारी जनपद न्यायाधीश मोहम्मद असलम ने देते हुए कहा कि सभी न्यायालय न्यायिक कार्य तथा प्रशासनिक कार्य नियमानुसार प्रावधान एवँ दिशानिर्देश के अनुपालन मे कराना सुनिश्चित करेगें किन्तु यदि कोई ऐसा प्रकरण आता है जिसमें साक्ष्य अँकित करना अनिवार्य है तो उस सँबँध मे सँबँधित न्यायालय व्दारा मेरे समक्ष साक्ष्य अँकित करने की अनुमति हेतु आवेदन पत्र प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय की बँदी के दौरान सेनटाइज किया जायेगा।