शंकर ए पांडे, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड (बर्ड) ने लखनऊ के निदेशक का कार्यभार संभाला
शंकर ए पांडे, मुख्य महाप्रबंधक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बर्ड, लखनऊ के निदेशक का कार्यभार संभाला। उन्होनें यह कार्यभार श्रीमति टी एस राजीगेन से ग्रहण किया, जिनका स्थानांतरण भोपाल हो गया है।
बैंकर्स ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड) नाबार्ड द्वारा बैंको के लिए बनाई गई एक प्रमुख संस्था है जो कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भारत स्थित अंतराष्ट्रीय संस्थाओं तथा विकासशील देशों सहित वित्तीय संस्थाओं, एनबीएफसी, एमएफआई एवं एनजीओ के लिए गुणवत्ता परक प्रशिक्षण, परामर्शी सेवाएं, विकास कार्यनीतियां आदि करती है।
श्री पांडे कृषि में परास्नातक तथा आईआईबीएफ से प्रमाणित एसासियेट हैं और इससे पूर्व राज्य की ग्रामीण आधारभूत संरचना संबंधी पहलों का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्हें यह कार्यभार उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक के अलावा दिया गया है।