श्रावण मास के चौथे सोमवार को जिले के शिवालयो मे जयकारों के गूजे


श्रावण मास के चौथे सोमवार को जिले के शिवालयो मे जयकारों के गूजे लगाकर शिव भक्तों ने शिवजी का दूध, दही, शहद, गँगा जल से अभिषेक कर फूल,वेलपत्र,धतूरा फल अर्पित कर श्रध्दा व भक्ति भावना से पूजा व अर्चना की.गई। वही शिवालयों मे सोशलडिस्टेटिँग व सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस पृशासन ने कडी निगरानी रखने से श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की भक्ति कर मनोकामनाएं माँगी।।         जनपद मुख्यालय मे पातःकाल से पातालेश्वर मँदिर, कालपी चौराहे के शिव मँदिर,पशु चिकित्सा लय रोड के बडे मँदिर,बडी देवी मँदिर आदि अन्य शिवालयों मे बम-बमभोले, हर-हर महादेव, जय भोले के जयकारे लगाते हुए पहुंचे जहां इन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद पूजा सामग्री अर्पण कर शिव आरती की गई और इन्होंने अपने परिवार को सुख,शाँति, वैभव, सौभाग्य देने की पार्थना की। इन शिवालयों मे कोविड19 के मद्देनजर रखते हुए जिला व पुलिस पृशासन ने पेनी रखकर आने वाले शिवभक्तों को मँदिर परिसर मे बिना मास्क के पृवेश करने की अनुमति नहीं दी।वही मँदिर परिसर मे सोशलडिस्टेटिँग का कडाई से अनुपालन करनेवाले ही शिव पूजा कर सके। इसी पृकार मुख्यालय से 5किमी दूर सि्थत सँगमहेश्वर मँदिर मे मुख्यालय व आसपास से आने वाले शिवभक्तों को सोशलडिस्टेटिँग का पालन करते हुए पूजा व अर्चना की अनुमति दी गई।।   जनपद मुख्यालय के अलावा मौदहा, राठ नगरों के साथ ही कुरारा, भरूआ सुमेरपुर, गोहाण्ड, सरीला कस्बों के शिवालयों मे भी शिवभक्तों को सोशलडिस्टेटिँग का पालन करने के बाद ही उन्हें पूजा व अर्चना करने की अनुमति दी गई।  जनपद के शिवालयों में आज चौथा सोमवार होने के कारण शिवभक्तों की बढती भीडभाड़ को सोशलडिस्टेटिँग का पालन करने के लिए जिला व पुलिस पृशासन ने कडी निगरानी रखने में कोई कसर नहीं रखी। वही शिवभक्तों ने कोविड19.से बचाव के लिए सोशलडिस्टेटिँग व मास्क का इस्तेमाल करने में योगदान दिया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?