सोलर लैम्प योजना के आजीविका मिशन के तहत उत्तर प्रदेश की 700 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सोलर स्मार्ट शॉप खोलकर बनी आत्मनिर्भर -शैलेन्द्र द्विवेदी

लखनऊ दिनांक: 13 जुलाई, 2020

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय व आईआईटी बॉम्बे एईईएसएल, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में रहने वाली महिलाओं को आजीविका दिलाने के लिए 70 लाख स्टडी सोलर लैम्प योजना का कार्य उत्तर प्रदेश के 30 जनपदों के 75 ब्लॉको में किया जा रहा है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ परियोजना प्रबन्धक शैलेन्द्र द्विवेदी ने आज यहां दी।

श्री द्विवेदी ने बताया कि यह योजना भारत के 5 राज्यों उत्त्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम में लागू की गयी है। इस योजना के तहत 5 राज्यों में 70 लाख स्टडी सोलर लैम्प कक्षा 01 से 12 तक के ग्रामीण बच्चों को दिया जा रहा है। इस लैम्प की कीमत 700 रुपये है लेकिन सरकार सब्सिडी पर बच्चों को केवल 100 रुपये में दे रही है और इस 100 रुपये से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। जो महिलाएं लैम्प की असेम्बलिंग करती है उनको 12 रुपये प्रति लैम्प मिलता है जो महिलाएं लैम्प को स्कूल में वितरण करती है उनको प्रति लैम्प 17 रुपये मिलते हैं तथा जो महिलाएं 01 साल तक वारन्टी के समय रिपेयरिंग करती है उनको 4000 रुपये प्रति माह दिये जा रहे हैं इन सभी कार्यो में समूह की 5000 महिलाएं रोजगार से जुड़ी है जो कि प्रति माह 5000 रुपये से 10000 रुपये तक कमा रही हंै।

  उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के 75 ब्लॉकों में 34 लाख बच्चों को स्टडी सोलर लैम्प दिया जाना है। इसके सापेक्ष अभी तक वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 28 लाख बच्चों को स्टडी सोलर  लैम्पों का वितरण किया गया है और लैम्प की असेम्बलिंग-डिस्ट्रुबुशन -रिपेयरिंग समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में अब तक 5000 महिलाओं को रोजगार मिला तथा इनमें से 700 महिलाओं ने सोलर स्मार्ट शॉप खोलकर स्वयं आत्म निर्भर बनी हैं। 

श्री द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 30 जनपदों के 75 ब्लॉको में  महिलाओं ने सौर उद्यमी के अंतर्गत 700 सोलर स्मार्ट शॉप खोली हंै। महिलाओं के द्वारा सोलर स्मार्ट शॉप चलाई जा रही है। इन महिलाओ को प्रत्येक दिन 300 रुपये से 500 रुपये तक आमदनी प्राप्त हो रही है। महिलाओं द्वारा विभिन्न सेवाएं जैसे कि सौर उत्पाद (सोलर से सम्बंधित सभी प्रोडक्ट) सोलर टॉर्च, सोलर लालटेन, होम लाइटिंग सिस्टम, सोलर पावर बैंक, सोलर पंखा, टेबल लैम्प, सोलर के खिलौनंे, पैनल आदि की बिक्री करती है एवं रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,