सूचना कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित

ललितपुर। 

कोरोना के बढ़ते हुये संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश जारी किये गए हैं कि प्रत्येक कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जाये। साथ ही कार्यालय के कर्मचारियों सहित कार्यालय में आने वाले आम लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजेशन किया जाये, जिससे संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सके और शासकीय कार्य भी बाधित न हो। शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिला सूचना अधिकारी द्वारा कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करवायी गई। साथ ही निर्देश दिये कि कार्यालय समय में हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी द्वारा कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सैनेटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंग किया जाये। इसके साथ ही पंजिका में सम्बंधित व्यक्ति का नाम, पता, आने का समय व मोबाइल नम्बर अंकित करें। इसके साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि यदि किसी भी व्यक्ति में बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण प्रदर्शित होते हैं तो तत्काल इसकी सूचना जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर दें। जिला सूचना कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना के अवसर पर लेखाकार सुरेन्द्र कुमार जैन, संरक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुमित कुमार, वाहन चालक मनोहर कुशवाहा व चौकीदार दीपक कुमार उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,