स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन

खनऊ दिनांक: 15 जुलाई, 2020

 

 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन मिशन निदेशक श्रीमती किंजल की अध्यक्षता में आज लोहिया भवन, अलीगंज स्थिति पंचायतीराज निदेशालय में किया गया। इस बैठक में राज्य ग्राम विकास संस्थान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क, इत्यादि विभागों के प्र तिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

कार्यकारी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 में शौचालय निर्माण की भौतिक प्रगति पर चर्चा की गयी एवं समिति को संज्ञानित किया गया कि इस वि त्तीय वर्ष में कुल निर्धारित लक्ष्य 48,93,351 के सापेक्ष 39,22,390 व्यक्ति गत शौचालयों का निर्माण करा लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। अध्यक्ष महोदया द्वारा सर्वसम्मति से भविष्य में समस्त भुगतान पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 हेतु बेस लाइन सर्वे कराये जाने, प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराये जाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निदेशालय स्तर पर एक पी.एफ.एम.एस. सैल खोले जाने का निर्णय लिया गया। मिशन निदेशक द्वारा महिला संविदा कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश प्रदान किये जाने का भी प्राविधान किया गया। 

बैठक में डी.सी. उपाध्याय, अपर निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण),  डॉ मंजू श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त   ग्राम्य विकास विभाग, डॉ जावेद, संयुक्त   निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री  राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिदेशक, बेसिक शिक्षा, श्री जे.राम, उप निदेशक, समाज कल्याण, श्री संजय कुमार, सूचना अधिकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, श्री  जीतेन्द्र  प्रताप सिंह एवं संजय सिंह चैहान स्टेट कंसलटेंट  द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक एवं नोडल ऑफिसर कीर्ति शंकर अवस्थी द्वारा किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?