टैक्सटाइल पार्क की कवायद तेज
आगरा की होजरी एवं गारमेंट संस्थाओं का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल पहुंचा लखनऊ
लखनऊ मंगलवार को आगरा होजरी मैन्युफैक्चरर्स एवं ट्रेडर्स ऑर्गेनाइजेशन और आगरा गारमेंट ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान एवं रमा रमन जी (IAS), अपर मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश सरकार से लखनऊ में मिला। इस बैठक में आगरा में प्रस्तावित गारमेंट पार्क पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री जी ने अवगत कराया की गारमेंट पार्क के लिए तकरीबन 250 एकड़ जमीन, यमुना एक्सप्रेस वे के पास पूर्व में अधिग्रहण की गई 1000 एकड़ थीम पार्क वाली जगह में से मिलने की पूर्ण संभावना है। इस जगह के लिए मंत्री जी ने सैद्धांतिक रूप से सहमति प्रदान करते हुए तुरंत अगली कार्यवाही करने की बात कही। गारमेंट प्रतिनिधि मंडल ने प्रस्तावित थीम पार्क में उद्योग लगाने की प्रबल इच्छा व्यक्त की एवं अपर मुख्य सचिव महोदय को वर्तमान की यूपी टेक्सटाइल पॉलिसी को अधिक आकर्षक बनाने हेतु कई सुझाव प्रस्तावित किए। जैसे कि कैपिटल सब्सिडी में बढ़ोतरी, ब्याज दर में बेहतर सब्सिडी, एंप्लॉयमेंट जेनरेशन सब्सिडी के प्रावधानों में सुधार, पावर सब्सिडी, एक्सपोर्ट इंसेंटिव, आदि। यह प्रस्ताव अन्य राज्यों की टेक्सटाइल पॉलिसी के विस्तृत अध्ययन के उपरांत प्रस्तुत किए गए। इन प्र हांस्तावित सुझावों पर अपर मुख्य सचिव महोदय ने गंभीरता से विचार करते हुए उचित कार्यवाही करने की बात कही। वर्तमान में अन्य राज्यों की टेक्सटाइल पॉलिसी अधिक आकर्षक होने के कारण, आगरा से ही नहीं बल्कि समस्त उत्तर प्रदेश से, उद्यमी अन्य राज्यों में अपनी इकाइयां लगा रहे हैं। इस परिस्थिति के समाधान हेतु एवं वर्तमान में राज्य में ही स्थापित गारमेंट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्य रूप से यूपी टेक्सटाइल पॉलिसी में कुछ मूलभूत परिवर्तन अति आवश्यक है। प्रस्तावित संशोधनों की स्वीकृति से आगरा ही नहीं, बल्कि समस्त यूपी में रोजगार सर्जन के अनेक अवसर उत्पन्न होंगेसंयुक्त प्रतिनिधि मंडल में होजरी ऑर्गेनाइजेशन की ओर से रवि प्रकाश अग्रवाल (संरक्षक), राकेश बंसल(अध्यक्ष), दिवाकर पंजवानी (मैन्युफैक्चरर सेल अध्यक्ष), आलोक जैन (महामंत्री), अतुल कुमार अग्रवाल (उपाध्यक्ष) एवं विकास कुमार उपस्थित रहे। गारमेंट एसोसिएशन की ओर से आर.के. नैयर (अध्यक्ष), गौरव जैन (सचिव), सुनील जैन (उपाध्यक्ष) एवं विजय मेहता उपस्थित रहे। बैठक में फर्रुखाबाद टैक्सटाइल पार्क के एमडी रोहित गोयल भी थे।