थाने में आये पीडि़त के साथ करें मधुर व्यवहार-डॉ. बृजेन्द्र सिंह
एएसपी ने किया तालबेहट कोतवाली का औचक निरीक्षण
ललितपुर।
एएसपी डॉ. बृजेन्द्र सिंह ने तालबेहट कोतवाली का औचक निरीक्षण कर अपराध और अपराधियों समीक्षा की व अधिनस्तों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां संचालित करने वाले अराजक तत्वों पर शिंकजा कसने व थाने में आये पीडि़त के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिये। मौके पर उन्होनेें कोतवाली के रसोईघर, मालखाने सहित पुलिस आवासों को देखा। उन्होनें नगर क्षेत्र में त्यौहारों पर गश्त बढाते हुए शांति व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा लांबित विवेचनाओं के निस्तारण में दरोगा तेजी लाए तथा बाछिंतों की धरपकड़ करें। निरीक्षण के दौरान उन्होनें कोतवाली के रसोईघर, पुलिस आवास व मालखाने की व्यवस्थाए देखी। जिस पर वह संतुष्ट हुए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई व अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर कोतवाल मनोज वर्मा, एसआई साजेश सिंह, एसआई सुरेश चतुर्वेदी, एसआई नरेश कुमार, एसआई सुनील कुमार सहित हेड मुहर्रर बैजनाथ आदि मौजूद रहे।