टिड्डियों का एक दल उड़ान पर सीमावर्ती जनपदों झॉसी, ललितपुर एवं मथुरा आदि को सतर्क रहने की आवश्यकता है

 लखनऊ दिनांक 08.07.2020 को प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद आगरा के ग्राम उदयपुर खालसा विकासखण्ड पिनहट में टिड्डियों का एक दल उड़ान पर है। प्रदेश के किसी अन्य जनपद में टिड्डियों के आकमण की सूचना नही है, हालाकि झाँसी जनपद में टिड्डियों का एक दल दिन में उड़ान में था जो अब मध्य प्रदेश की सीमा में चला गया है। कृषि विभाग की टीम टिड्डी दलों पर निरन्तर निगरानी रखे हुए है। सीमावर्ती जनपदों झॉसी, ललितपुर एवं मथुरा आदि को सतर्क रहने की आवश्यकता है। ___ टिड्डी दलों के रात्रि प्रवास की दशा में ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, पावर स्प्रेयर्स, नगर निगम/नगर निकाय के छिड़काव यंत्रों, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 5 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 10 प्रतिशत ई0सी0 तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 की रात्रि 11.00 बजे से सुबह सूर्योदय तक गहन छिड़काव की संस्तुति की गई है ताकि टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियन्त्रित/समाप्त किया जा सके


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?