वाहन चालान करने को लेकर दबंगो ने दारोगा को पीटा

गोरखपुर : महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राज मार्ग पर शुक्रवार की रात मे वाहन चेकिंग के दौरान पुरन्दरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रोहीत सिहं को वाइक सवार दो युवको ने पीट दीया ।
सूत्रो के अनुसार थाने पर तैनात दारोगा रोहित सिहं रानीपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे ।तभी एक वाइक पर दो लोग सवार विना मास्क और हेल्मेट के आते दिखाई दिये ।पुलिस ने उन्हे रोका और उनका चालान काट दिया ।इसपर उन दोनो ने नाराजगी जताते हुए पुलिस से उलझ गये ,बात इतनी आगे बढ़ गयी की पुलिस दारोगा और वाइक सवारो में मारपीट होनी शुरू हो गया ।जिसके बाद पुलिस ने दोनो लोगो को पकड़ कर मेडिकल के लिए सी.एच.सी.बनकटी ले गयी यहाँ पर एक युवक ने फोन से अपने कुछ और साथीयों को बुला लिया।इसके बाद साथीयो के साथ दोनो युवको ने पुलिस टीम पर फिर धावा बोल दिया और फिल्मी अंदाज में फिर मार धाड़ होने लगी ।जिसमें पुलिस टीम और दारोगा जी की बिधीवत पीटाई मनबढ़ो ने कर दिया ।उक्त मामले में पीडि़त दारोगा कि तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस ने दो नामजद सहित अज्ञात लोगो के खिलाफ गंम्भिर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार अभीयुक्त में एक का नाम विजय शंकर राय ,निवासी बरगदवा,थाना फरेंदा और दुसरा धर्मेन्दर यादव निवासी सेमरहनी को गिरफ्तार किया है ।उपरोक्त मामले में अपर पुलिस अधिक्षक निवेश कटियार ने बताया कि इस मामले में दो लोगो कि गिरफ्तारी कर ली गयी है बाकी की तलाश जारी है उन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?