वैक्सीनेशन किए जाने हेतु सभी आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ट्रेनिंग पूर्ण कर ली जाए-डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी


हमीरपुर 24 जुलाई 2020
   08 अगस्त से जनपद में  न्यूमोकोकल कन्ज्यूगेट वैक्सीन के  प्रभावी ढंग से लॉन्चिंग किए जाने के दृष्टिगत उसकी तैयारियों  के संबंध में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
     बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन किए जाने हेतु ब्लॉक स्तरीय टीमों व सभी आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ट्रेनिंग अनिवार्य रूप से 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाए। ज्ञात हो कि शिशुओं में निमोनिया, मेनिनजाइटिस रोगों से बचाव के दृष्टिगत यह वैक्सीन 08 अगस्त को जनपद में लांच की जाएगी। इसकी डोज 0.5 ml है तथा यह एक इंजेक्टबल वैक्सीन है। यह वैक्सीन शिशुओं में तीन बार में एक माह, 03.5 माह तथा 9 माह में दी जाएगी।
    जनपद में कोरोनावायरस के प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समिति तथा डोर टू डोर सर्वे करने वाली टीम द्वारा अपने कार्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सैंपल लेने वाले लोगों की रिपोर्ट आने तक उनको होम कोरेन्टीन में रखा जाए। कंटेनमेंट जोन में जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं को  आइबर मेक्टिन व हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवाओं का सेवन किये जाने हेतु उपलब्ध कराया जाए। ज्ञात हो कि इन दवाओं के प्रयोग से कोविड-19 के संक्रमण रोकने में मदद  मिलती है। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजो को अब जनपद के ही L1 हॉस्पिटल में रखा जाएगा, इसके लिए L1 हॉस्पिटल में साफ-सफाई, खाने की बेहतर व्यवस्था आदि कर लिए जाएं।
   जिलाधिकारी ने कहा कि आज रात 10:00 बजे से सोमवार प्रात 5:00 बजे तक लागू होने वाले प्रतिबंधों को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाय। इन  दो दिनों  साफ सफाई का विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जाए तथा सैनिटाइजेशन आदि का कार्य किया जाए इसमें डोर टू डोर सर्वे कर अस्वस्थ लोगों को  चिन्हांकित किया जाए । जो व्यक्ति होम कोरेन्टीन है उनके घर में फ्लैग /नोटिस आदि चस्पा किया जाए ।
      इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सचान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?