विश्व बैंक 13 जनपदों में ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों के व्यापार को बढ़ाने में देगा सहयोग -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ दिनांक: 15 जुलाई, 2020

     “एक जनपद दृ एक उत्पाद” (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान आज श्री नवनीत सहगल, अपर प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, ने विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन चर्चा की।

     कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में आयोजित संवाद चर्चा में उन्हांेने विश्व बैंक के प्रतिनिधियों को ओ0डी0ओ0पी0  कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिसे वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों ने काफी सराहा तथा ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की मदद करने की इच्छा जाहिर की। डा0 सहगल ने विश्व बैंक के प्रस्ताव का स्वागत किया तथा उन्हें खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ओ0डी0ओ0पी0 प्रकोष्ठ के साथ काम करने का निमंत्रण दिया। इस प्रस्ताव के तहत, विश्व बैंक ओ0डी0ओ0पी0 प्रकोष्ठ के साथ मिलकर उन 13 जनपदों के लिए रणनीति बनाएगा जहां कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद चुने गए हैं। इस रणनीति का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित 13 ओ0डी0ओ0पी0 जनपदों के कारोबार और निर्यात को दुगना करना है।

     विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने अपर मुख्य सचिव को व्यापक और विश्लेषणात्मक रिपोर्ट का अश्वासन दिया जो की सम्पूर्ण ओडीओपी वैल्यू चेन को संबोधित करेगी। श्री सहगल ने ओ0डी0ओ0पी सेल को एक विशेष टीम बनाकर वर्ल्ड बैंक के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,