वृक्षारोपण करते गोकल चेयरमैन संजय दीक्षित

 



मथुरा। गोकुल नगर पंचायत परिसर में आज और कल में लगभग ढाई सौ वृक्षों का वृक्षारोपण का कार्य किया गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन द्वारा गोकुल के बाईपास रोडपर श्मशान घाट पर बिजलीघर पर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज पर चैहान गढ़रामलीला मैदान के पास प्राथमिक विद्यालय गोकुल 11 नंबर आदि जगहों पर लगभग 511वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है उससंकल्प को पूरा करते हुए गोकुल नगर पंचायत में 251 वृक्षों का वृक्षारोपण 5 तारीख 6 तारीख में कर दिया नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने बताया है गोकुल भगवान कन्हैया की क्रीड़ा स्थली है यहां पर पूरे विश्व से तीर्थयात्री दर्शन करने व यमुनाजी का पान करने के लिए नंद के लाला के दर्शन करने आते हैं हम पीपल नेम कदम अशोक पापड़ी जामुन अमरूद आम अंजीर बर गुलमोहर मोर छड़ी के वृक्ष लगा रहे हैं जिससे गोकुल का वातावरण ऐसे प्रदूषण के समय दूर हो बृज सौंदर्गीकरण हो वृक्षों जीवन बचा सकते हैं इस मौके पर महावन थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी विनय चैहान थाना अध्यक्ष शशी शर्मा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सरोज सफाई नायक दिनेश कुमार कान्हा ठाकुर विष्णु पटेल राकेश बाल्मीकि डब्बू बाल्मीकि महिंद्र हरगोविंद लोगों का और महावन थाने के समस्त स्टाफ का वृक्ष लगाने में योगदान रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?