व्यापारियों को सहूलतें दे प्रदेश सरकार- बनवारी लाल कंछल
चीनी सामान न खरीदें और न बेंचे व्यापारी।
लॉक डाउन के तीन माह का बिजली बिल माफ करे सरकार।
हम व्यापारियों के साथ हैं व्यापारी एक जुट हों।
हमीरपुर 9 जुलाई 2020। मंगलवार देर शाम मौदहा स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ने व्यापार मंडल की बैठक की। लॉक डाउन के दौरान हुए व्यापार के नुकसान पर चर्चा की। इसी के बाद प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार से व्यापारियों को लॉक डाउन में हुए नुकसान पर नरमी बरते जाने की बात कही है।
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। उनके व्यापार में उत्पन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को 12 सूत्री मांग पत्र भेजा गया है और सरकार से उन मांगों का समाधान करने का आग्रह किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जीएसटी रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज व जुर्माना माफ किया जाए। लॉक डाउन के समय का बिजली का बिल पूरी तरह माफ किया जाए। क्योंकि जब दुकानें बंद रहीं और बिजली का उपयोग नहीं किया गया, तो बिल देने का कोई औचित्य नहीं है। व्यापारियों द्वारा ली गई सीसी लिमिट का 3 माह का ब्याज माफ किया जाए। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों की दुकानों का किराया और हाउस टैक्स माफ किया जाए। लॉकडाउन में ट्रक बसें खड़ी रही हैं उनका परिचालन नहीं हुआ, ट्रकों और बसों का बीमा, परमिट, रोड टैक्स तीन माह का माफ किया जाए। डीजल पेट्रोल की बढ़ाई की कीमतें वापस ली जाएं। सभी बाजारों को पूरी तरह खोलने के निर्देश दिए जाएं। नवीन मंडी स्थलों के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर मंडी शुल्क समाप्त किया जाए। वही अध्यक्ष जी ने कहा कि चीन की धोखेबाजी और उसकी सेना की गलत हरकतों के कारण आज पूरे देश के व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है, धोखेबाज चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रदेश के सभी बाजारों में चीनी सामानों का बहिष्कार किया जाएगा, व्यापारी चीनी सामान का प्रयोग नहीं करेंगे, चीनी सामान ना खरीदें, और ना बेचेंगे। व्यापारियों के इस निर्णय से हम चीन को बेहतर सबक सिखा सकते हैं।