यूपी में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1986 नए पॉज़िटिव केस पाए गए हैं-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
कोरोना वायरस के संबंध में लोकभवन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1986 नए पॉज़िटिव केस पाए गए हैं- ACS Health
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1108 लोगों की मौत हुई है- ACS Health
अब प्रदेश में एक्टिव 17264 एक्टिव केस हैं- ACS Health
प्रदेश में लोगों को 17267 लोगों को आईसोलेशन वार्ड मे रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है- ACS Health
प्रदेश में अब तक 28664 पूर्णतया उपचारित होकर घर भेजे गए हैं- ACS Health
फैसिलिटी क्वारेंटाइन में 4115 लोगों को रखा गया है और उनके सैम्पल्स लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है- ACS Health
कल प्रदेश में 46769 सैम्पल्स के टेस्ट किये गए- ACS Health
प्रदेश में अभी तक 1426303 टोटल सैम्पल जांच की गई- ACS Health
12 लाख से 14 लाख टेस्ट की संख्या हमने 4-5 दिन के अंदर पहुंचाई है- ACS Health
प्रदेश में आरोग्य सेतु एप के ज़रिए अभी तक 3 लाख 4 हज़ार 635 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है फ़ोन कर एलर्ट किया गया है- ACS Health
कल 5-5सैंपल के 2815 पूल और 10-10सैंपल के 303 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 2815 पूल में से 394 में पॉजिट