यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया" नई दिल्ली द्वारा "कारगिल दिवस" के अवसर पर वर्चुअल मीटिंग

"कारगिल दिवस" के अवसर पर "मोटिवेशनल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड लीडर स्किल" वर्चुअल मीटिंग।


"यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया" नई दिल्ली द्वारा "कारगिल दिवस" के अवसर पर वर्चुअल मीटिंग जूम के द्वारा की गई। जिसमें पूरे भारत से यूथ हॉस्टलर ने भाग लिया। राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य शाखा और इकाई के पदाधिकारियों सहित लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। इस वर्चुअल मीटिंग का विषय "मोटिवेशनल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड लीडर स्किल" था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त कर्नल रविंदर श्रीनाथ ने यूथ हॉस्टलर कोरोनावायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में किस तरह से अपने मोरल को बूस्टअप करे और देश,समाज व अपने परिवार के लिए हर परिस्थितियों में डट कर खड़े रहे खड़े रहे। इसके बारे में विस्तार से बताया उन्होंने अपनी बातों को वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिए समझने का प्रयास किया। उनका मुख्य फोकस फोकस आज के यूथ के लिए था। जो की कोऱोना काल में अपवाद की ओर ना जाए जाए ना जाए जाए और अपना धैर्य कायम रखें। साथ ही साथ इस संस्था को वह आगे बढ़ाने में बढ़ाने में अपना सहयोग दें।  इस वर्चुअल सेमिनार का सफल संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज जौहरी जी ने किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों, वक्ताओं व श्रोताओं का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त (आई०ए०एस०) मो० शफी पंडित जी ने किया। मीटिंग को राष्ट्रीय चेयरमैन एस० वेंकट ने भी संबोधित किया।अंत में धन्यवाद प्रस्ताव सीईओ भूपेश पांडे जी ने ज्ञापित करते कहा इस तरह कि वर्चुअल मीटिंग का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आगे भी लगातार करता रहेगा।  मीटिंग में लखनऊ से शान-ए-अवध इकाई के चेयरमैन एस०एन० लाल एवं सचिव पंकज श्रीवास्तव ने भी भाग लिया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?