03 अगस्त, 2020 को सायं 04:00 बजे से इक्कीसवीं शताब्दी की वर्तमान चुनौतियों के संदर्भ में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के काव्य की प्रासंगिकता विषय पर एक अन्तरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन

 देश के गौरव राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की 134 वीं जयंती के पुनीत अवसर पर राष्ट्रकवि के नाम पर स्थापित बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के हिन्दी विभाग द्वारा आगामी 03 अगस्त, 2020 को सायं 04:00 बजे से इक्कीसवीं शताब्दी की वर्तमान चुनौतियों के संदर्भ में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के काव्य की प्रासंगिकता विषय पर एक अन्तरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर जयंत विनायक वैशंपायन जी करेंगे, मुख्य अतिथि पद को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के पूर्व कुलपति एवं सम्प्रति कुलपति, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र दुबे जी सुशोभित करेंगे। सारस्वत अतिथि पोलैंड यूनिवर्सिटी, वारसॉ के हिन्दी आईसीसीआर पीठ के आचार्य प्रोफ़ेसर सुधांशु कुमार शुक्ल जी होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर करुणा शंकर उपाध्याय, इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज के हिन्दी विभाग के आचार्य प्रोफ़ेसर योगेन्द्र प्रताप सिंह तथा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नरेन्द्र मिश्र जी हमारे बीच होंगे। यह कार्यक्रम जिओ मीट एप पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों को  निःशुल्क ई प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। प्रमाणपत्र एवं प्रतिक्रियाओं हेतु ई लिंक है~


डॉ पुनीत बिसारिया

कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी

डॉ मुन्ना तिवारी 

आयोजन सचिव

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?