75 नये कोरोना मरीज मिले पाजिटिव
महराजगंज, 08 अगस्त 2020 जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक 20581 ब्यकियो की कोरोना सैम्पलिगं किया गया जिसमें 75 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 1204 हो गयी है ,
तथा सक्रिय मामले 663,एंव स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 531
हो गई है । महराजगंज 23, ,सिसवा 11 ,फरेन्दा 7,बृजमनगंज 5,निचलौल 5,पनियरा 3,, घुघुली 2,मिठौरा 08,धानी व लक्ष्मीपुर 1-1,अदर के 08 एंंव ए ए एच ब्लाक 01 केस है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सम्मानित नागरिक,आम पब्लिक एंव ब्यापारिक प्रतिष्ठानो द्वारा कोरोना वायरस बचाव हेतु सुझायें गये उपायो को अपनाये,दो गज की दुरी व मास्क का उपयोग अवश्य करें ।