9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन वाले दिन से "चायना उत्पाद भारत छोड़ो" आंदोलन देशभर में शुरू करेगा कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स

*"भारतीय सामान- हमारा अभिमान" जागरूकता अभियान देशभर में चलाएंगे व्यापारी
* भारतीय क्रिकेटर, अभिनेता, अभिनेत्रियों से भी संपर्क कर चाइना उत्पाद के विज्ञापन ना करने की अपील की जाएगी


*चायना के प्रति आक्रोश की आग भारतीय व्यापारियों के सीने में लगातार धधक रही है
* 9 अगस्त से सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होंगे विरोध एवं जागरूकता कार्यक्रम


*राजधानी लखनऊ में 9 अगस्त को लॉकडाउन वाले दिन संगठन के पदाधिकारी अपने अपने घरों में चाइना उत्पादों के बहिष्कार  के अपने संकल्प को दोहराएंगे,  10 अगस्त को  चाइना उत्पादो  की होली जलाएंगे,  11 अगस्त से बाजारों एवं मोहल्लो, कालोनियों में  जागरूकता अभियान   चलाकर लोगों को चायनीस उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार के लिए जागरूक करेंगे


कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन वाले दिन से देशभर के व्यापारी संगठन चीन के खिलाफ एक नए आंदोलन का बिगुल बजाते हुए "चाइना उत्पाद भारत छोड़ो", "भारतीय समान- हमारा अभियान" का नारा देते हुए चाइना के उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार का गंभीर, चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में 9 अगस्त को संगठन के पदाधिकारी अपने घरों में चाइना उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प दोहराएंगे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे ,10 अगस्त को चाइना के उत्पादों की होली जलाएंगे, 11 अगस्त से बाजारों, मोहल्लों एवं कॉलोनियों में व्यापारियों एवं नागरिकों को चाइना के उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार  करने हेतु जागरूक करेंगे व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया चाइना के उत्पादों ने पिछले 20 वर्षों में भारतीय बाजार में अपना आधिपत्य जमाया है और चाइना के उत्पादों को भारतीय बाजार से बाहर करने के लिए अनेक प्रकार की तैयारियां करनी होंगी इसके लिए सरकार को भारतीय व्यापारियों को मजबूत करना पड़ेगा, भारतीय उद्योग को मजबूत करना पड़ेगा, भारतीय उत्पादों को चाइना के उत्पादों के सापेक्ष सस्ता एवं गुणवत्ता वाला बनाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं, छूट भारतीय उद्योगों को देनी होंगी तथा स्वयं सरकार को  चाइना की हर कंपनी  को  सरकारी विभागों में काम करने से अलग करना होगा तथा सरकारी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई भी खरीद चाइना से नहीं करनी होगी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा  कि चीन के प्रति भारतीय व्यापारियों एवं भारतीय जनता का आक्रोश की ज्वाला लगातार उनके सीने में जल रही है जब तक अब भारत को पूरी तरीके से चाइना उत्पादों से मुक्त एवं भारत को आत्मनिर्भर नहीं बना लेंगे तब तक व्यापारी खामोश नहीं बैठेंगे और चरणबद्ध तरीके से इस आंदोलन को कई वर्षों तक चलाएंगे उन्होंने कहा इस बार के सभी त्यौहार जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी ,नवरात्रि, दशहरा ,धनतेरस, दिवाली ,भैया दूज, छठ पूजा, तुलसी विवाह इन सभी त्योहारों में पूर्ण रूप से भारतीय उत्पाद का ही प्रयोग किया जाएगा, भारतीय उत्पादों के साथ ही यह सभी त्योहार मनाए जाएंगे उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन में कैट के द्वारा अभियान चलाया गया था जिससे इस बार  रक्षाबंधन में राखी का आयात चाइना से बिल्कुल भी नहीं हुआ जिसके कारण चाइना को ₹4000करोड की आर्थिक चोट पहुंची है उन्होंने बताया कि लगातार चाइना को आर्थिक नुकसान पहुंचाना होगा जिसमें जनता, व्यापारी और सरकार सभी की सहभागिता आवश्यक है व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए भारतीय क्रिकेटर, भारतीय अभिनेताओं, अभिनेत्रियों तक भी पहुंचाया जाएगा तथा उनसे भी अपील की जाएगी चाइना के उत्पादों के प्रचार के लिए किसी भी प्रकार से विज्ञापन ना करें 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?