9 अगस्त के राष्ट्र व्यापी आंदोलन का समर्थन

वामपंथी दलों-- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी
मार्क्सवादी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक ने
मजदूरों और किसानों के संगठनों द्वारा 9 अगस्त के राष्ट्र  व्यापी आंदोलन का
समर्थन किया है। भाकपा राज्य सचिव डॉ गिरीश ,माकपा राज्य सचिव डॉ हीरालाल
यादव, भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव, फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य संयोजक
अभिनव कुशवाहा ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा कि मजदूर व किसान संगठनों ने
भारत छोड़ो के ऐतिहासिक दिन 9 अगस्त को भारत बचाओ का नारा दिया है यह नारा देश
व भारतीय जनता की रक्षा के लिए बेहद जरूरी और सामाजिक नारा है। 9 अगस्त के
आंदोलन के मुद्दे वामपंथी दलों के आंदोलन के भी मुद्दे रहे हैं ।10 किलो मुफ्त
राशन सभी को देने, ₹7500 का आम जनता के खातों में ट्रांसफर करने, मनरेगा में
200 दिन का काम और 600 मजदूरी एवं शहरों में भी रोजगार गारंटी योजना शुरू
करने,  किसान मजदूर विरोधी अध्यादेश को वापस लेने, सार्वजनिक संपत्तियों को
बेचना बंद करने आदि मुद्दों पर वामपंथी दल पहले से ही आंदोलित हैं।
 उत्तर प्रदेश के वामपंथी दलों ने अपनी सभी इकाइयों से 9 अगस्त के मजदूरों
किसानों के आंदोलन में पूर्ण सहयोग की अपील की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,