9 पिछली जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की माँग

*हमीरपुर।* भाजपा के राज्य सभा सदस्य/पूर्व साँसद गँगाचरण राजपूत ने केन्द्रीय गृहमंत्री से नौ पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की माँग की है। इस सँबँध में श्री राजपूत ने केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि पिछड़ी जाति में शामिल लोधी, निषाद, ढीमर, काछी, नाई, लोहार, लुनिया, कुम्हार, गडरिया आदि जातियां अविकसित होने के कारण उन्हें गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं उन्हें कल्याण कारी योजनाओं व कार्यक्रमों का भरपूर लाभ नहीं मिल रहा है।   राज्य सभा सदस्य ने इन पिछड़ी जातियों के हित को मद्देनजर रखते हुए इन्हें अनुसूचित जाति में शामिल करने की पुरजोर माँग की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?