आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिन मनाया गया

हमीरपुर। आज नगर मुस्करा में स्थित बूढ़े हनुमान मंदिर में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा आचार्य बालकृष्ण जी  का जन्म मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ आर के सरकार, उमेशचन्द्र अग्रवाल, गया प्रसाद गुप्ता एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये जिला संगठन मंत्री हरस्वरूप व्यास ने अपने उदबोधन में कहा कि आचार्य श्री का जन्मदिन 4 अगस्त को सभी जगह जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।  इस अवसर पर मुस्करा में भी आचार्य जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाते हुए लोगों को गिलोय, एलोवेरा के गुण एवं उपयोग करने की विधि विस्तार से जानकारी दी और बताया कि उनकी कक्षा में प्रतिदिन सभी योगी भाइयों को गिलोय तुलसी काली मिर्च, अदरक हल्दी का काढ़ा बनाकर पिलाया जाता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। 
 बाबूलाल गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी ने आचार्य के जन्मदिन की सभी उपस्थित बन्धुओं को शुभकामनाएं दीं एवं सभी को अपने घर के गमलों में तुलसी, एलोवेरा, गिलोय लगाने को कहा।  एक-एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय भी बताये गए। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। नीम, आम,जामुन, आंवला, आदि के पौधे लगाये गये।  उपस्थित हुए लोगों को मीठी नीम, एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, सीताफल आदि के पौधे भी निशुल्क वितरित किए गये। सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। एम एन रहमानी प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कराया। इस कार्यक्रम में पूरन सिंह ब्लॉक प्रभारी युवा भारत, शरद यादव, श्यामबाबू गुप्ता, शंकर पट्टीदार, आनंदस्वरूप गुप्ता, रामनोहर सोनी विनोद गुप्ता, उपेन्द्र सोनी, स्वतंत्र गुप्ता, लक्ष्मन, बाबूलाल गुप्ता, रामकिशन शुक्ला, गंगादीन आर्य, खगेश पांचाल, डॉ देवकरन सहित आधा सैकड़ा की संख्या में योगा प्रिय योगी भाई उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?