आज़मगढ़: फेसबुक पर श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास एवं मंदिर पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाला शाहिद तैमूर गिरफ्तार

आजमगढ,उमर निवासी आजाद नगर थाना मुबारकपुर आजमगढ के द्वारा माता कौशिल्या व प्रभू श्रीराम के चरित्र के उपर अभद्र भाषा का प्रयोग करके फेसबुक पर पोस्ट किया गया व शाहिद तैमूर s/o शमीम निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर आजमगढ के द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री पर अभद्र भाषा व धार्मिक मन्दिर के उपर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पोस्ट के  बावत वादी मुकदमा श्री गोपाल जयसवाल s/o अशोक कुमार जयसवाल थाना मुबारकपुर आजमगढ द्वारा  थाना मुबारकपुर पर दिनाक 6.8.20 को मु.अ.स. 154/20  धारा  295ए,505 (2), 504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया । 
 दिनांक 6.8.020  को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ द्वारा  वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी  तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में टीम द्वारा मु.अ.स. 154/20  धारा  295ए,505(2) , 504,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शाहिद तैमूर पुत्र शमीम निवासी पुरासोफी  थाना मुबारकपुर आजमगढ  को दिनाक 7.8.020  को समय करीब 8.15 बजे 52 बीघा मैदान के पास इस्लामपुरा  से गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  
पूछताछ का विवरण – . अभियुक्त गण से पूछताछ से बता रहा है मैं पुरासोफी का रहने वाला हू। दिनाक 5.8.020 को राममन्दिर का शिलान्यास का कार्यक्रम टेलीविजन पर देखा मेरे मन काफी क्षोभ हुआ उसी को मैने अपने मो.न.  8318442577 से चलने वाले  फेसबुक एकाउन्ट से राममन्दिर के सम्बन्ध में टिप्पणी किया था । मैने पोस्ट अपने फ्रेन्ड सर्किल में चैटिग के दौरान दिनाक 5.8.020 को किया था । 
पंजीकृत  अभियोग - मु.अ.स. 154/20  धारा  295ए,505(2) ,504,506 भादवि 
बरामदगी –  घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन माइक्रो मैक्स गोल्डन कलर 
गिरफ्तार अभियुक्त 1. शाहिद तैमूर पुत्र शमीम निवासी पुरासोफी  थाना मुबारकपुर आजमगढ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?