अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ‘‘आजादी मेरा अभिमान है’’
लखनऊ 10 अगस्त।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ‘‘आजादी मेरा अभिमान है’’ के तहत आज दिनांक 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल मध्य जोन के द्वारा लखनऊ स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया।
कांग्रेस सेवादल मध्य जोन के अध्यक्ष राजेश सिंह काली के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर याद किया गया।
इस मौके पर अमर शहीदों तुम्हे नमन, भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारों के साथ ‘‘स्वतन्त्रता सेनानियों के संदेश की शपथ ली।’’
इस अवसर पर सेवादल के स्वयं सेवको में प्रमुख रूप से सर्वश्री आलेख पांडेय, राजेंद्र सिंह भदौरिया, सुभाष पांडेय, उमर खान बाबा, जीवन श्रीवास्तव, कुशेन्द्र गौड़, राकेश तिवारी, राजमणि शुक्ला आदि मौजूद रहे।