बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षण तकनीक के प्रदेश के सर्वोच्च आई सी टी शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत हुए अरविन्द सिंह सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय वम्होरीघाट,महरौनी

ललितपुर।* नवीन  शिक्षा आधारित आईसीटी तकनीक एवं बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के क्रम में बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के समस्त जनपदों से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पांच 5-5 शिक्षकों के नाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आमंत्रित किए गए थे। जिनको राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निर्देशन में तकनीक संस्थान व यूनिवर्सिटी एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के विद्वान आईटी तकनीशियनों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अध्यापकों के प्रस्तुतीकरण एवं चेकिंग नवाचारों की समीक्षा तथा क्विज कराया गया। गहन समीक्षोपरान्त  इन शिक्षकों के कार्य दायित्व एवं बच्चों तथा विद्यालयों में किए जा रहे कार्य तथा बेसिक शिक्षा के उन्नयन एवं विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के उपरांत इन शिक्षकों को प्रदेश  स्तरीय आईसीटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस क्रम में जनपद ललितपुर से पहली बार  प्रस्तुतीकरण देने वाले शिक्षक अरविन्द सिंह सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय वम्होरीघाट,महरौनी का चयन प्रदेश समिति द्वारा आई सी टी एवार्ड  के लिए किया गया है। शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित यह शिक्षा के क्षेत्र में नवीन तकनीक आधारित शिक्षा हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर जनपद ललितपुर में यहां के शिक्षा अधिकारियों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में हर्ष का लहर है इस क्रम में बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ललितपुर ने बताया कि बेसिक शिक्षा में नवीन तकनीकी आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों द्वारा नवाचार एवं नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं जो बहुत ही उत्कृष्ट है इस क्रम में एक शिक्षक अरविन्द सिंह  को पुरस्कार मिलना जनपद के लिए गौरव की बात है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।  पुरस्कार मिलने पर अरविन्द सिंह शिक्षक ने इस पुरस्कार को अपने प्रेरणा स्रोत शिक्षा अधिकारियों एवं अपने विद्यार्थियों को समर्पित किया तथा भगवान का लाख-लाख कोर्ट से धन्यवाद दिया कि उनको शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरणा और बल प्रदान करें उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य है कि सबके लिए सबसे बेहतर हो सरकारी शिक्षा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?