भारत के विभिन्न प्रांतों से सम्मलित होकर महिला रचनाकारों ने मनाया रक्षाबंधन गीत गज़ल कविता के साथ


प्रयागराज। दिनांक 2 अगस्त 2020 दिन रविवार को राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच प्रयागराज के तत्वावधान में  रक्षा बंधन पर्व के पूर्व संध्या पर  एक कवयित्री सम्मेलन के कार्यक्रम  का आयोजन रचना सक्सेना के संयोजन में किया गया जो  इस आयोजन के दौरान  दिन से 3 बजे से शाम 7 बजे तक पूरे भारत वर्ष की महिलाओं ने जुड़ कर रक्षा बंधन से संबंधित गीत गजल लोकगीत एवं कजरी की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता ऋतन्धरा मिश्रा ने की।  संचालन प्रयागराज की चर्चित शायरा डा. नीलिमा मिश्रा एवं संयोजिका रचना सक्सेना ने संयुक्त रुप किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ  रेनू मिश्रा द्वारा वाणी वंदना  से किया गया । इस अवसर पर 
नीलिमा मिश्रा, ऋतन्धरा मिश्रा, रचना सक्सेना, रुचि मटरेजा, मधु पाठक, सीमा गर्ग मंजरी, कविता उपाध्याय, मीना विवेक, सरोज सिंह राजपूत, संतोष मिश्रा, अनामिका अमिताभ, अर्चना पाठक ,रेनू मिश्रा,नंदिता मनीष सोनी, मीना जैन, ऊषा सक्सेना, इंदु बाला, मंजु निगम, कुसुम खरे, अंकिता यादव, जया मोहन, उर्वशी उपाध्याय, उमा सहाय, मधु वैष्णव, इंदु जैन, निशा"अतुल्य", संतोष, सोनी, हेमलता गोलछा, डाॅ नीलम रावत, नवनीता दुबे, अन्नपूर्णा मालवीय, ममता कानुनगो, आभा मिश्रा, गीता सिंह, नीना मोहन, आशा जाकड़, पुष्पलता लक्ष्मी, रानी सोनी परी, अर्चना कटारे शहडोल, रश्मि लता मिश्रा, संतोष सोनी, मीना विवेक, संतोष मिश्रा, अर्विना गहलोत आदि ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


सहयोग के आधार पर कोरोना काल  में लिखी गई कविताओं पर काव्य संग्रह का प्रकाशन
कोरोना काल का प्रभाव हमारे जीवन के हर पक्ष पर परलक्षित हुआ है।इस काल को इतिहास में  याद रखने के लिए प्रस्तावित काव्य संकलन सहयोग के आधार पर प्रकाशन  हो रहा है। संकलन में आप सहभागिता करना चाहे तो मेल/फोन/व्हाटशेप पर संपर्क करें। संकलन  का संपादन नूतन कहानियां के संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री करेगें।रचनाकार को संकलन की दो प्रति रजि.डाक से भेजी जायेगी।15 अगस्त 2020 तक भेज सकते है।
पंकज शर्मा
कार्यालय प्रभारी
संपादक नूतन कहानियां
ए-305 ओसीआर बिल्डिंग
 विधान सभा मार्ग, लखनऊ 226001
 wat-9415508695,8787093085,
timesshatrang@gmail.com
  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?