ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मड़ावरा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

ललितपुर |
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मड़ावरा के द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सरकारी समितियों व खुले बाजारों में  यूरिया खाद की कमीं होने के कारण काला बाजारी की जा रही है जिसे किसान हित मे रोका जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने किसान हित में यूरिया खाद की उपलब्धता कराये जाने की मांग की है। जिससे कि किसानों को हो रही खाद की समस्या से राहत मिल सके।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की भारी किल्लत हो रही है, यह स्थिति तब बनीं जब किसानों के खेतों में धान, मक्का, मूंगफली, उर्द, मूंग की फसलें रोपी गई। इससे सभी प्रकार की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना निश्चित है। सरकारी समितियों में यूरिया खाद की कमीं से इसकी कालाबाजारी होने लगी। जिसके मद्देनजर सरकारी समितियों व खुले बाजारों में यूरिया खाद की उपलब्धता कराई जाए।
इसके अलाबा किसान कोरोनाकाल में अपनी गेंहूँ, मटर, चना सहित अन्य फसलों के सही दाम नहीं पा सके और काम काज भी ठप्प रहे, और किसान पहले से ही भारी नुकशान झेल चुका। अतःएव किसानों की भारी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए किसानहित में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद पाठक उर्फ बाबू महाराज, जिला सचिव आशीष दुबे, दीवान पुष्पेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, रामनरेश सिंह, भगत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?