छह कक्षीय न्यायालय भवन का एजे ने किया ई-लोकार्पण
हमीरपुर।* जनपद न्यायालय परिसर में नवनिर्मित छह कक्षीय न्यायालय का आज उच्च न्यायालय प्रयागराज के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक कुमार विडला ने ई- लोकार्पण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति विवेक कुमार विडला ने कहा कि नव कक्षो में न्यायिक प्रक्रिया को सँपादित करने के लिए पीठासीन अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यों का निष्ठा व लग्न प्रर्दशित करेगे। उन्होंने कहा कि बार-बेँच एक दूसरे के पहलू हैं। इसलिए दोनो आपसी तालमेल बिठा कर न्यायिक प्रक्रिया को सँपादित कराएं। इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद असलम, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, जनपद न्यायालय के सभी न्यायाधीशो, न्यायायिक अधिकारियो के अलावा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, महामंत्री गुलाब यादव व अन्य अधिवक्ता गणों ने भाग लिया।