डा.अरविन्द जैन के निधन पर शोक संवेदना

..."तू नहीं था,तेरे साथ एक दुनिया थी


उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तथा ललितपुर सदर से चार बार विधायक रहे डॉ अरविंद कुमार जैन के  के निधन पर बुंदेलखंड सांस्कृतिक सामाजिक सहयोग परिषद की एक शोक सभा का आयोजन ओसीआर बिल्डिंग में सुरेन्द्र अग्निहोत्री के  निवास पर संपन्न हुई। बैठक में संस्था के अध्यक्ष  महेंद्र कुमार  तिवारी ने कहा कि डा. अरविंद कुमार जैन के निधन से आज बुंदेलखंड सांस्कृतिक सामाजिक संयुक्त परिषद अत्यंत दुखी है। उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर अगर  सभी राज नेता चलें तो निश्चय ही बुंदेलखंड के विकास और सांस्कृतिक पहचान को  गति मिल सकेगी। श्री महेन्द्र तिवारी ने अहमद फराज का यह शेर पढकर काव्यात्मक श्रद्धान्जलि दी।हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद अब मालूम तू नहींं ही नहीं था, तेरे साथ एक दुनिया थी'। इसी क्रम में महामंत्री कैलाश जैन ने अपनी भावनाएं कुछ इस तरह प्रकट की 'कहे ना कहे फिर भी आप के बिना जिंदगी अधूरी रहेगी, रहे ना रहे फिर भी आप की याद दिल में हमेशा रहेगी, दिखे ना दिखे फिर भी इन आंखों में नमी हमेशा रहेगी, हम जानते हैं फिर ना मिल सकेंगे कभी, मगर आप से मिलने की हसरत हमेशा रहेगी। सभा के अंत में परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री ने अपनी भावनाओं को  इस तरह व्यक्त किया ''कहने को तो इस दुनिया में कितनी सारी बातें हैं, राह दिखाती सदा रहेंगी याद तुम्हारी बातें हैं। इस दुनिया में आना-जाना हर पल होता रहता है, जो भी अच्छा काम करेगा, जग उसको तो रोता है। सभा में उपस्थित पंकज शर्मा, नवेन्दु,  डॉ राजेश  वर्म, संदीप कुमार, राजाराम आदि ने डा. अरविन्द जैन के निधन   पर गहरा दुख प्रकट किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,