गोरखपुर : आज मिले 275 नए संक्रमित मरीज

जनपद में आज 275 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए हैं। जनपद में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4672 हो गई है।  अब तक 1046 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 1419 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है। जबकि 2131 मरीजों का इलाज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। गोरखपुर में आज 275 नए कोरोना संक्रमितों में  सदर क्षेत्र के 98 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 158 मरीज हैं। सदर क्षेत्र में कहां पर कितने मरीज पाए गए इस तरह का आंकड़ा पहले स्वास्थ विभाग देता रहता था लेकिन आज सदर क्षेत्र में पाए जाने वाले मरीजों का क्षेत्रवार आंकड़ा जारी नहीं किया है।  स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार जनपद में 24 घंटे के अंदर किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है । ग्रामीण क्षेत्र में जो 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उनमें ब्रह्मपुत्र क्षेत्र के एक, बड़हलगंज क्षेत्र के आठ, भटहट क्षेत्र के बारह, कैंपियरगंज क्षेत्र के चौदह, चरगांवा क्षेत्र के तेरह, चौरी चौरा क्षेत्र के एक, जंगल कौड़िया क्षेत्र के 33, खजनी क्षेत्र के चार, खोराबार क्षेत्र के 22, पिपराइच क्षेत्र के 11, पिपरौली क्षेत्र के दो, सहजनवा क्षेत्र के आठ, सरदार नगर क्षेत्र के 19, उरुवा क्षेत्र के दस, व अन्य 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?