इंग्लैंड के अंतराष्ट्रीय खिलाडी मोंटी पनेसर ने स्पोर्ट्स टाइगर को इंग्लैंड- आयरलैंड सीरीज के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में जॉइन किया


जयपुर , अगस्त 3 , 2020 :  स्पोर्ट्स टाइगर ने आज इंग्लैंड के पूर्व बांये हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर की इंग्लैंड - आयरलैंड सीरीज के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में उनसे जुड़ने की घोषणा की।

यह सीरीज नए  वर्ल्ड कप सुपर लीग का भाग है जिसे  2023  में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन के रूप में खेला जा रहा है।  यह सीरीज  इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के साथ जुलाई में  क्रिकेट की  शुरुआत के बाद पहली अंतर्राष्ट्रीय ODI सीरीज है।

पनेसर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2006  में भारत के विरुद्ध की थी और वो अपने करियर के दौरान इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट्स और 26  ODI खेल चुके है| वे इसी अनुभव का इस्तेमाल स्पोर्ट्स टाइगर एप्लीकेशन के क्रिकेट टॉक्स शो पर खेल का इन-डेप्ट एनालिसिस करने में उपयोग करते नज़र आएंगे।

पनेसर ने स्पोर्ट्स टाइगर के इन-हाउस स्पोर्ट्स प्रेसेंटर वेदांत शर्मा के साथ मिलकर इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के तीसरे ODI मुकाबले का प्रीव्यू किया है जो की 4 अगस्त ,2020 को रोज बाउल सॉउथम्पटन में खेला जायेगा।  इस तीसरे प्रीव्यू में पनेसर ने टीम कॉम्बिनेशन , पिच और मौसम के रिपोर्ट के साथ साथ अपने पसंदीदा प्लेयर्स पर भी  विचार व्यक्त किये है। उन्होंने यह भी बताया है की किस दल के जीतने की संभावनाएं अधिक है। इंग्लैंड फ़िलहाल सीरीज में 2 - 0 से आगे है।  

MyTeam11  का स्पोर्ट्स टाइगर एप्लीकेशन जिसका लांच  फेब्रुअरी 2020  में हुआ था उसने हाल फिलहाल में ही अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू सीरीज "ऑफ - द - फील्ड " को लांच किया  है जिसमें अभी तक कई भारतीय  क्रिकेट के दिग्गज जैसे एस श्रीसंथ, दीप दासगुप्ता , सुषमा  वर्मा और प्रशांत चोपड़ा  भाग ले चुके है।  यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?