जनपद में 81 नये कोरोना मरीज मिले पाजिटिव
महराजगंज, 18अगस्त 2020 जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस की सैम्पलिगं में आज 81कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 1753 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले 1061 व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 676 हो गयी है। होम आईसोलेशन में 499 मरीज है, तथा अब तक 18 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार महराजगंज में 23 ,लक्ष्मीपुर में 1,अदर 5, मिठौरा 18,सिसवा 1,पनियरा 1,नौतनवा 1,बृजमनगंज 14,परतावल 5,फरेन्दा 6,धानी 4 व एम ए एच ब्लाक में 1केस पाया गया है । जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरी निगरानी समितियों को निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो की बराबर निगरानी करते रहे , जिससे और वायरस फैलने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप से बाजार में घर से न निकले,आवश्यक आवश्यकता से ही बाहर निकले, सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ,जिससे अपने भी बचे तथा दुसरे को भी बचाये ।